Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने कसी कमर, सांसद बृजमोहन ने ली उच्च स्तरीय बैठक

  रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने कसी कमर, सांसद बृजमोहन ने ली उच्च स्तरीय बैठके रायपुर । राजधानी की प्रतिष्ठित रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी के नाम की घोषणा होने के बाद क्षेत्र से 8 बार के विधायक और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को एक हाई लेवल बैठक ली। बैठक में पार्टी पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी श्री शिव रतन शर्मा, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, उम्मीदवार श्री सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष श्री जयंती भाई पटेल समेत वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के मंडल और वॉर्ड्स की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही बूथ स्तर पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव  में भाजपा की स्थिति का आंकलन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि, बैठक में कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का फैसला लिया गया है। जिसके लिए क्षेत्र में मंडल से लेकर वार्ड और बूथ स्तर पर बैठक की जायेगी।साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।  उन्होंने ब

सोनी के सारथी बने सांसद बृजमोहन ,सांसद बृजमोहन ने ली ताबड़तोड़ बैठकें, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

  सोनी के सारथी बने सांसद बृजमोहन ,सांसद बृजमोहन ने ली ताबड़तोड़ बैठकें, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र रायपुर । भाजपा, रायपुर दक्षिण उप चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। खुद क्षेत्र से 8 बार के पूर्व विधायक और सांसद बृजमोहन अग्रवाल यहां से पार्टी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी का सारथी बनकर चुनावी रण में हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को दक्षिण विधानसभा के सिविल लाईन मंडल, पुरानी बस्ती मंडल, सदर बाजार मंडल और लाखे नगर मंडल चारों की बैठक ली और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में  उप चुनाव में एक बार फिर से जीत का इतिहास रचने को कहा। उन्होंने कहा कि, किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए, हम सभी को मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए यह चुनाव लडना है और पहले से भी ज्यादा मतों से जीत हासिल करनी है।  उन्होंने कार्यकर्तों से बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर प्रचार और जनसंपर्क करने के निर्देश दिए जिसके लिए वरिष्ठजनों के साथ ही महिलाओं, युवाओं की टीम बनाने को कहा, जिसका कार्य केवल पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाना होगा।  श्री अग्रवाल न

मैक महाविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण में ऊटी, मैसूर एवं बैंगलोर की यात्रा

  मैक महाविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण में  ऊटी, मैसूर एवं बैंगलोर की यात्रा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर (छ.ग.) एक ऐसी शैक्षणिक संस्था है जहां बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ अशैक्षणिक विकास पर भी कार्य किया जाता है, उसी का एक स्वरूप है साल में विभिन्न स्थानों पर होने वाले शैक्षणिक भ्रमण। मैक कॉलेज इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण के लिए देश की सुंदरता से शोभित ऊटी, मैसूर एवं बैंगलोर के विभिन्न स्थानों को चुना गया।  महाविद्यालय के विभिन्न से विभागों के 62 छात्र-छात्राओं के साथ एडमिनिस्ट्रेटर मिस. शिवांगी मिश्रा एवं सी.ए. यतीन जैन तथा असिस्टेंट प्रोफेसर मल्लिकार्जुन राव के निर्देशन में उटी, मैसूर एवं बैंगलोर की यात्रा किया गया। छः दिवसीय यह भ्रमण काफी रोचक रहा उन्होनें ऊटी, मैसूर एवं बैंगलोर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। जिसमें कोयंबटूर में आदियोगी मंदिर एवं चायपत्ती बनाने के प्रक्रिया जानने हेतु The Tea Factory & The Tea Museum  तथा प्राकृतिक सौदर्यं झील का अवलोकन किया गया, मैसूर में चामुण्डा मंदिर, मैसूर प्लेस एवं वाईल्ड लाईफ सेन्चुरी का आनंद लिया इसके पश्चात बैंगलोर में

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 7 के वार्ड 37 में 40 लाख रूपये के नए विकास कार्य शीघ्र करने एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी सहित किया भूमिपूजन

  रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने  जोन 7 के वार्ड 37 में 40 लाख रूपये के नए विकास कार्य शीघ्र करने एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी सहित किया भूमिपूजन रायपुर ।  रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत तात्यापारा वार्ड नम्बर 37 एवं शहीद चूड़ामणि वार्ड नम्बर 38 में पहुंचकर वार्ड नम्बर 37 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रितेश त्रिपाठी और नगर निगम रायपुर के पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित वार्ड नम्बर 37 के क्षेत्र में विभिन्न 4 स्थानों पर 40 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्य आरम्भ करवाया.अधोसंरचना मद के तहत हनुमान मन्दिर के बाजू में मंच शेड में स्लेब निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, हांडीपारा में नाली के ऊपर लोहे की जाली लगवाने का कार्य 10 लाख रूपये, हांडीपारा में सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, निगम कॉलोनी शिव नगर में नाले के आरसीसी लेंटर कव्हर का कार्य 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र कराये जाने भूमिपूजन किया गया. रायपुर पश्च

मैंक की छात्रा ने जीता राज्य स्तरीय महिला युगल बैडमिंटन चैपियनशिप

  मैंक की छात्रा ने जीता  राज्य स्तरीय महिला युगल बैडमिंटन चैपियनशिप महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री शुभदा अवस्थी ने दुर्ग सेक्टर की महिला टीम को हराकर राज्य स्तरीय महिला युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। यह आयोजन सितंबर, 2024 को भिलाई के स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज में हुआ, जिसमें रायपुर डिवीजन तथा दुर्ग डिवीजन के प्रतिभागियों के मध्य सत्र खेला गया। जिसमें रायपुर डिवीजन ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, प्रगति कॉलेज, नेता जी कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, शासकीय. पी.जी. कॉलेज धमतरी एवं यू.टी.डी. रायपुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने छात्रा को जीत के बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिभागी छात्रा सुश्री शुभदा अवस्थी उनके असाधारण प्रदर्शन ने न केवल खिताब सुरक्षित किया बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चौंपियनशिप में भी स्थान मिला। राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चौंपियनशिप के लिये दिनांक 22 से 25 अक्टूबर 2024 तक सम्बलपुर विश्वविद्यालय में शामिल होगी जो कि मैक महाविद्यालय से पं. रविशंकर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत रायपुर के चौक चौराहों में एल ए डी में चल रहे सरकारी विज्ञापन तत्काल बंद हो - मनोज सिंह ठाकुर

  रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत रायपुर के चौक चौराहों में एल ए डी में चल रहे सरकारी विज्ञापन तत्काल बंद हो - मनोज सिंह ठाकुर रायपुर- छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है तथा आदर्श आचार संहिता लग चुकी है परंतु उसके बावजूद भी आदर्श आचार संहिता के नियमों को दरकिनार कर छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार लगातार रायपुर के विभिन्न चौक, चौराहों पर लगे एलइडी बोर्ड पर लगातार सरकारी विज्ञापन दिखा रही है तथा सरकारी योजनाओं एवं इसका लाभ दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, कचहरी चौक, मौदाहापारा रोड तथा सभी चौराहों पर जहां-जहां एलईडी लगी हुई है वहां लगातार सरकारी विज्ञापन चलाया जा रहा है रायपुर दक्षिण क्षेत्र के मतदाता रायपुर दक्षिण क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहर में भ्रमण करते हैं और हर चौक चौराहा में सरकार के द्वारा ऐसा विज्ञापन चलाया जाना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है छत्तीसगढ़ सरकार को तत्काल सभी एलईडी से सरकारी विज्ञापन बंद कराना चाहिए तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन करना

राज्य आंदोलनकारियों का रजत जयंती राज्योत्सव 23 अक्टुवर सैकड़ों कलाकार बिखेरेंगे अपनी कला राजधानी की सड़कों पर, राज्य आंदोलनकारियों का होगा सम्मान छत्तीसगढी फिल्म स्टार सुनील तिवारी नाइट राज्य आंदोलनकारी स्थल पर

  राज्य आंदोलनकारियों का रजत जयंती राज्योत्सव 23 अक्टुवर  सैकड़ों कलाकार बिखेरेंगे अपनी  कला राजधानी की  सड़कों पर, राज्य आंदोलनकारियों का होगा सम्मान छत्तीसगढी फिल्म स्टार सुनील तिवारी नाइट राज्य आंदोलनकारी स्थल पर रायपुर  । छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रमुख आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा इस वर्ष 23 अक्टूबर 2024 को तीन चरणों में रजत जयंती राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। प्रथम चरण में दोपहर 01:00 बजे से साहू सदन टिकरापारा पर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।जिसको राज्य आंदोलनकारी छसपा प्रदेश अध्यक्ष दाऊ जी.पी.चंद्राकर, अनिल दुबे,दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद,वेगेन्द्र सोनवेर,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक आदि संबोधित करेंगे।दूसरे चरण के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उम्दा सैकड़ो लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं में महारत छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारित आकर्षक लोक नृत्य राजधानी के विभिन्न सड़कों पर अपना कला बिखेरेंगे।जिसमें प्रमुख रूप से कवर्धा,रायगढ़ के प्रसिद्ध करमा नृत्य,बस्तर क्षेत्र का आदिवासी मांदरी नृत्य,नवागांव चंपारण एवं पाटन क्षेत्र का पंथी नृत्य,पीढ़ी

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue