विकसित और सुंदर राजधानी रायपुर बनाने का श्रेय डॉ रमन, बृजमोहन,मूणत और सुनील सोनी को: शिव रतन रायपुर । रायपुर दक्षिण उपचुनाव प्रभारी और पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा ने कांग्रेस के निराधार आरोपों पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि आज का विकसित और सुंदर राजधानी रायपुर भारतीय जनता पार्टी की मेहनत और दृष्टिकोण का परिणाम है। भाजपा के डॉ रमन, बृजमोहन,मूणत के नेतृत्व में प्रत्याशी श्री सुनील सोनी के महापौर और सांसद कार्यकाल के दौरान रायपुर को एक आदर्श और विकसित शहर बनाया गया है। इस दौरान रायपुर में कई उल्लेखनीय प्रकल्प और विकास कार्य हुए हैं, जिनमें सड़कों का विस्तार, जल निकासी की व्यवस्था, स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना शामिल है। सुनील सोनी के योगदान की सराहना शिव रतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की आंखों पर घोटाले और भ्रष्टाचार का पर्दा चढ़ा हुआ है, जिस कारण उन्हें विकास कार्य दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि इसी वजह से जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया। रायपुर सांसद एवं रायपुर दक्षिण से 8 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा महापौ...