Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई

  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलचा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक आज दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12.00 बजे चेंबर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित हुई।  बैठक की कार्यवाही विषय सूची के अनुसार प्रारंभ की गई जिसमें पिछली कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, चेम्बर को प्राप्त लगभग 135 नए सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई एवं सदस्यों से प्राप्त आवेदन फर्मों के नाम, स्थान, प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, रुपए 10000  से अधिक के खर्च की स्वीकृति, व्यापार मेला एवं क्रिकेट मैच आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किये। चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमो...

स्थापना दिवस पर सीतामढ़ी के DM रिची पांडेय ने गाया गीत, SP ने भी दिया साथ, भावुक हो गए लोग।

स्थापना दिवस पर सीतामढ़ी के DM रिची पांडेय ने गाया गीत, SP ने भी दिया साथ, भावुक हो गए लोग             मंच पर गाना गाते सीतामढ़ी के डीएम और एसपी BCB: ER क़मर अफ़ज़ल उर्फ राजू  मिथिलांचल (Sitamarhi) : युवा आईएएस और बिहार के सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय (Richie Pandey) ने अपने गीत से लोगों को भावुक कर दिया. सीतामढ़ी के स्थापना दिवस पर बीते बुधवार (11 दिसंबर) को जिले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मच से जब गीत गाए तो गाना ऐसा था कि कुछ क्षण के लिए लोग खो गए. एम। रिची पांडेय ने जब फिल्म बॉर्डर का गीत 'संदेशे आते हैं...' गाए तो लोग आनंदित हो उठे. जिले के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कलाकार गीतों के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थे इस बीच डीएम रिची पांडेय भी खुद को रोक नहीं सके. वे भी मंच पर पहुंच गए और माइक थाम लिया. इस बीच सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार ने भी उनका साथ दिया. दोनों अधिकारी की जुगलबंदी देखने लायक थी. डीएम के गीत के जरिए लोगों का भी भरपूर मनोरंजन हुआ. पहले भी वायरल हो चुका हो रिची पांडेय का वीडियो सीतामढ़ी...

यादव समाज का दीपावली मिलन सम्पन्न ,आदर्श विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16 फरवरी को खर्चीली शादी को त्यागने आदर्श विवाह करने पर जोर

  यादव समाज का दीपावली मिलन सम्पन्न ,आदर्श विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16 फरवरी को खर्चीली शादी को त्यागने आदर्श विवाह करने पर जोर रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्र. 5066 रायपुर का दीपावली मिलन विगत दिन सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से प्रतिवर्षानुसार यह निर्णय लिया गया कि महानगर इकाई एवं जिला तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन, आदर्श सामुहिक विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक विभूतियों का सम्मान मेघावी छात्र-छात्रा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नि:शुल्क 11 जोड़ो का आदर्श विवाह प्रधान कार्यालय, महादेव घाट रायपुरा में कार्यक्रम 16 फरवरी 2025 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से यादव सामाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर में रखा गया है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथी माननीय श्री जगनीक यादव जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ झेरिया यादव समाज, अध्यक्षता माननीय श्री सुन्दर लाल यादव जी अध्यक्ष रायपुर महानगर इकाई छ.ग. झेरिया यादव समाज, विशिष्ठ अतिथीगण माननीय श्री भगत सिंह यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष, माननीय श्री जी.आर. यादव जी प्रदेश कोषाध...

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर , भाजपा छत्तीसगढ़ के संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई,राज्य के विकास पर बनी रणनीति, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने की मेजबानी

  राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर , भाजपा छत्तीसगढ़ के संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई,राज्य के विकास पर बनी रणनीति, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने की मेजबानी बिलासपुर। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू के दिल्ली स्थित पंडित पंथ मार्ग पर कल संध्या में भाजपा छत्तीसगढ़ के संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई ।  जिसमें संगठन महापर्व और समग्र विकास को लेकर चर्चा हुई । बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय महासचिव अजय श्री जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय की विशेष उपस्थिति रही। छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों ने इस अवसर पर सहभागिता की और राज्य के उज्ज्वल भविष्य पर गहन चर्चा की। मेजबान के तौर पर सांसद तोखन साहू ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और किताब भेंट किए। इन प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की रही उपस्थिति शिवप्रकाश (राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री) अजय जामवाल (क्षेत्रीय महासचिव- संगठन) पवन साय (प्रदेश संगठन महामंत्री) देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद, छत्तीसगढ़) बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर सांसद) संतोष पाण्डेय (राज...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात

  विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात राजनांदगांव: विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह जी के अथक प्रयासों से राजनांदगाँव के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि से कुल 8 करोड़ 60 लाख 10 हजार रुपए की लागत के 113 विकास कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों में राजनांदगांव के शहरी क्षेत्रों/वार्डों के अंतर्गत विभिन्न क्षत्रों में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, शेड निर्माण, गार्डन सौंदर्यीकरण और जिम सामग्री के लिए 5 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत दी गई है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में सीसी रोड, छत निर्माण, सांस्कृतिक मंच और नाली निर्माण जैसे कार्यों के लिए 2 करोड़ 63 लाख 30 हजार रुपए तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण, सामुदायिक भवन, मंच और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 33 लाख रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन के इस निर्णय पर राजनांदगांव विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का जनता के नाम संदेश

  रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का जनता के नाम संदेश लाल लाल स्वीकृति • एम्स में क्रिटिकल यूनिट का निर्माण जैसे बड़े कार्य हुए। अब एक बार फिर आपके उसी आशीवार्द और समर्थन की जरुरत है ताकि उन्नति की इस गाड़ी को हम दोगुनी तेजी से आगे बढ़ा सकें। *कमल निशान पर मिलने वाला हर वोट विकास के रुप में आपको मिलेगा* मुझे पूर्ण विश्वास है कि जैसे हर बार आपने रायपुर दक्षिण में कमल खिलाया है वैसे ही इस बार भी आप सब का साथ और आशीर्वाद मुझे मिलेगा और एक बार फिर रायपुर दक्षिण में प्रचंड मतों के साथ कमल खिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कमल निशान पर मिलने वाला आपका एक-एक वोट आपको विकास के रुप में मिलेगा। *विकसित विधानसभा क्षेत्र, हर वर्ग की उन्नति और गरीब से गरीब व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प* भाजपा अंत्योदय की विचारधारा और सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ कार्य करने वाली पार्टी है हम रायपुर दक्षिण में भी हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और क्षेत्र के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे औ...

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चेंबर भवन पहुंचे,,,,, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारीओ से मांगा समर्थन.

  प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चेंबर भवन पहुंचे,,,,,  दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारीओ से मांगा समर्थन. रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी से मिलने चेंबर भवन पहुंचे, चैंबर भवन पहुंचने पर पदाधिकारीओ ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़े आत्मीयता से स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 13 नवंबर को होने वाले दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए समर्थन मांगा। चेंबर के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार 10 महीने की भाजपा सरकार में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं बिजली बिल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है यह समय है की सरकार को नींद से जगाने का, कांग्रेस जीतती है तो निश्चित तौर पर कुंभ करनी नींद में सोई सरकार की आंख खुलेगी। चेंबर के पदाधिकारी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की बातों में सहमति जताई और दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में वोट अपील करने की बात भी कहीं। इस अवसर पर अमर परवानी शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रमोद दुबे सहित चेंबर क...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue