Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

कौन है कोयला सिंडिकेट का असली सरदार?"असम में अवैध कोयला सिंडिकेट की लूट और मजदूरों की मौत पर कांग्रेस का जोरदार हमला

  कौन है कोयला सिंडिकेट का असली सरदार?"असम में अवैध कोयला सिंडिकेट की लूट और मजदूरों की मौत पर कांग्रेस का जोरदार हमला "कौन है कोयला सिंडिकेट का असली सरदार अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव  जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं माननीय भूपेन बोराह जी, और नेता प्रतिपक्ष श्री देवव्रत सैकिया जी के नेतृत्व में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। असम में अवैध कोयला सिंडिकेट की लूट और मजदूरों की मौत पर कांग्रेस का जोरदार हमला कोयला खदान में निकासी की अनुमति नहीं थी, फिर भी 15 मजदूरों को वहां भेजा गया। इन निर्दोष मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन? कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखे सवाल उठाए और मांग की— मृतक मजदूरों के परिजनों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का मुआवजा दिया जाए। अब सिंडिकेट राज का पर्दाफाश होगा, और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद की जाएगी। #कोयला_सिंडिकेट_बेनकाब #कांग्रेस_की_ललकार #भ्रष्टाचार_का_खात्मा #मजदूरों_को_न्याय

सालासर प्रीमियर लीग; नाइट राइटर ने सालासर सुपर किंग्स को हराया

  सालासर प्रीमियर लीग; नाइट राइटर ने सालासर सुपर किंग्स को हराया सालासर प्रीमियर लीग में फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सालासर नाइट राइडर ने सालासर सुपर किंग्स को हरा कर फाइनल जीता , टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सालासर सुपर किंग्स के कप्तान लाभांशु के 31 रन और राकेश कोटेश्वर के 12 रन से 69 रन 10 ओवरों में बना पाई, जिसके जवाब में सालासर नाइट राइडर में दो विकेट खोकर 7 .3 ओवर में ही यह मैच जीत लिया, जिसमें संयम अग्रवाल ने सुझबुझ से 68 रन बनाएं हर छठवीं बॉल पर सिंगल ले लेते थे, संयम अग्रवाल को मैन ऑफ दी मैच मिला, पुरस्कार वितरण में विजेता उपविजेता को ट्रॉफी के साथ में 11000 एवं 6000 नगद पुरस्कार दिया गया, संयम अग्रवाल मैन ऑफ द सीरीज रहे बेस्ट बैट्समैन तन्मय धनवानी, बेस्ट सिल्वर बैट्समैन शोभित अग्रवाल, बेस्ट बॉलर अर्जुन विन्द, बेस्ट सिल्वर बॉलर हरपाल सिंह भामरा, और बेस्ट फील्डर लाभांशु यादव रहे, फाइनल मैच के अंपायर सुनील दुलानी एवं शालीन सत्संगी थे, पुरस्कार वितरण सतिन्दर सिंह पप्पू वीर, सुनीता सत्संगी, दीपक डांग,जसवीर सिंह लांबा, महेश सिंह ठाकुर, संदीप अग्रवाल, विशाल सचदेव, आनंद अग्रवाल,...

नगरीय निकाय चुनावों के संचालन के लिए गठित मुख्य प्रदेश टीम में भूपेंद्र सवन्नी बने संयोजक , छगन मूंदड़ा सहित 9 बने सदस्य

  नगरीय निकाय चुनावों के संचालन के लिए  गठित मुख्य प्रदेश टीम में भूपेंद्र सवन्नी बने संयोजक ,  छगन मूंदड़ा सहित 9 बने सदस्य रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से नगरीय निकायों के चुनावों के लिए 10 सदस्यीय प्रदेश टीम और प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश टीम,  नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए नियुक्त प्रभारियों  और संभागीय चयन समिति की सूची जारी करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने यह जानकारी दी। घोषित प्रदेश टीम और निकाय प्रभारियों की सूची में पूर्व सी एस आई डी सी अध्यक्ष छगन लाल मूंदडा सहित 9 वरिष्ठ नेताओं को सदस्य बनाया गया है ।  *प्रदेश की टीम में 10 सदस्य* भूपेंद्र सवन्नी संयोजक, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक म्हस्के, अमित चिमनानी। *नगरपालिका के प्रभारी* रायपुर संभाग के रायपुर जिले के गोबरा नवापारा - अंजय शुक्ला, तिल्दा-संतोष उपाध्याय आरंग- चंदू...

जीएसटी का आतंक: शिक्षा से अंतिम संस्कार तक महंगी, जनता पर बढ़ते कर्ज का जिम्मेदार बीजेपी – विकास उपाध्याय

  जीएसटी का आतंक: शिक्षा से अंतिम संस्कार तक महंगी, जनता पर बढ़ते कर्ज का जिम्मेदार बीजेपी – विकास उपाध्याय जोराबाट (असम)। असम कांग्रेस प्रभारी विकास उपाध्याय ने जीएसटी के दुरुपयोग और इससे जनता को हो रही परेशानियों पर भाजपा सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जोराबाट में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जीएसटी को एक सरल और पारदर्शी कर प्रणाली के रूप में प्रस्तुत किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे व्यापारियों, छात्रों और आमजन के लिए एक कर आतंक बना दिया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि स्कूल स्टेशनरी पर जीएसटी लागू कर दिया गया है, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने खुलासा किया कि अंतिम संस्कार में उपयोग होने वाली वस्तुओं को भी जीएसटी के दायरे में लाकर भाजपा सरकार ने अमानवीयता का परिचय दिया है। उन्होंने यह भी कहा, "एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं को मात्र ₹1200 की सहायता राशि देकर उनका समर्थन हासिल करना चाहती है, जैसे छत्तीसगढ़, असम और मध्य प्रदेश में हो रहा है। दूसरी तरफ, खाने के तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर हर घ...

मि रायपुर और मि छग बने विद्या तांडी छबि जू .छग

मि रायपुर और मि छग बने विद्या तांडी छबि जू .छग रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मि रायपुर और मि छग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन बूढ़ा तालाब के सामने रायपुर में किया गया था रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि सभी विजेता बॉडी बिल्डर को रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुरस्कृत किया बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर में यदि बॉडी बिल्डिंग को कोई जीवित रखा है तो सचिव मानिक ताम्रकार का योगदान जाता है विशेष अतिथि शिव मोहन शुक्ला और संजय शर्मा अंतरराष्ट्रीय निर्णायक जिला जिम एसोसिएशन के पोषण बांधे एवं प्रोटीन विला के मालिक दुर्गेश साहू ने मि रायपुर और मि छग बने रायपुर के विद्या तांडी मि जूनियर छग का खिताब छबि लाल निषाद और बेस्ट पोजर भगवती प्रसाद ध्रुव बने उसी प्रकार मेंस फिजिक स्पोर्ट्स रायपुर भरत मंडावी और मेंस फिजिक स्पोर्ट्स छग अजित कंसकार बने मि रायपुर के परिणाम 50 किलो में मिथलेश कुमार शुभम साहू चैतन्य दीप 55 किलो में परमानंद तांडी सूर्या क्षत्रिय अजित कांसकर 60 किलो में विद्या तांडी ललित तांडी अक्षय सोन...

छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ माता की तस्करी बढ़ रही है - विकास उपाध्याय

  छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ माता की तस्करी बढ़ रही है - विकास उपाध्याय रायपुर । पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कल कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गौवंश एवं अन्य जानवरों के खाल से भरे ट्रक पकड़े जाने को लेकर छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर फिर से गौतस्करी के मामले में कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इन राज्यों के सरकारों की मिलीभगत से ही ऐसे कार्यों को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया जा रहा है एवं इनके संरक्षण में ही इस प्रकार के कार्य फल-फूल रहे हैं। कल लगभग 10,000 से भी ज्यादा खाल को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास ट्रक से पकड़ा गया, जिसमें अन्य जानवरों के खाल व अधिकांश गौवंश के खाल थे। इससे पूर्व भी छत्तीसगढ़ के अंदर अनेकों गाड़ियाँ एवं ट्रक इस मामले में पकड़े गए हैं, लेकिन अभी तक बीजेपी की सरकार कहीं भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही, बल्कि इन्हीं के क्षय में इस प्रकार के बड़े अपराधों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। विकास उपाध्याय ने कहा कि जहाँ-जहाँ भी बीजेपी सरकार रहती है वहीं क्यों कालाबाजारी, लूटपात, ब...

नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप रायपुर में

  नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप रायपुर में दिनांक 3 से 5 जनवरी को नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन बूढ़ा तालाब के सामने किया जा रहा है वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ छग के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि 3 जनवरी दोपहर 12 बजे से नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उदघाटन होगा और 5 जनवरी शाम 4 बजे नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप का पुरस्कार वितरण होगा उसी प्रकार 5 जनवरी को संध्या 6 बजे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का उदघाटन होगा जिसमें 28 वा मि रायपुर और प्रथम छग क्लासिक जूनियर सीनियर मास्टर एवं दिव्यांग महिला पुरुष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी इसमें मेंस स्पोर्ट्स फिजिक की भी प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता में चयनित बॉडी बिल्डर 11 से 12 जनवरी की नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे सभी बॉडी बिल्डर को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue