चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मीनल चौबे की विशाल जनसंपर्क रैली ग्रामीण में संपन्न जनता का एक एक वोट करेगा नगर निगम में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर चोट :- मीनल रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक मोतीलाल साहू के साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशीयों को साथ लेकर अपनी जनसंपर्क रैली कर जनता से आशीर्वाद मांगा । रायपुर नगर निगम के लिए हमारा घोषणा पत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा :- मीनल चौबे अपनी जनसंपर्क रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि आज रायपुर नगर निगम को सर्व सुविधायुक्त बनाने और जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण से बेहतर घोषणा पत्र का निर्माण किया है और मैं पुनः अपनी बात दोहराती हूं कि हमारा घोषणा पत्र हमारा संकल्प होता है और घोषणापत्र को जनादेश मानकर पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी है हमारे घोषणा पत्र में हम प्रदूषण पर और बारिश में शहर में होने वाले जलभराव की उचित व्यवस्था करेंगे , शहर को खुली तारों से मुक्ति दिलाएंगे अंडरग्राउंड इ...