Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

सूखे रंग और गुलाल से आँखों को बचाएं - डॉ. दिनेश मिश्र निशुल्क 68 वां शिविर

  सूखे रंग और गुलाल से आँखों को बचाएं - डॉ. दिनेश मिश्र निशुल्क 68 वां शिविर वरिष्ठ नेत्र एवं कान्टेक्ट लेन्स विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने होली पर आंखों व अन्य संवेदनशील अंगों को बचाकर रंग खेलने का सलाह दी है। उन्होंने कहा कि होली खेलें जरूर पर आंखों के अंदर में सूखा रंग व गुलाल न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि पहले होली प्राकृतिक वस्तुएं जैसे विभिन्न फूलों, पत्तियों, जड़ों व बीजों से तैयार रंगों से खेली जाती थी जो शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं थे, इन रंगों के तैयार करने में भले ही समय अधिक लगता था तथा कम मात्रा में ही तैयार होते थे। लेकिन ये शारीरिक वातावरण के अनुकूल थे। आजकल बाजार में उपलब्ध रंग-गुलाल कृत्रिम व रासायनिक पदार्थो से बनते है।, जो कम समय में तथा अधिकाधिक मात्रा में बनते हैं, कृत्रिम रंग सस्ते जरूर हैं लेकिन शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है। कृत्रिम  रंग जिन रासायनिक पदार्थो से बनते है उनके रासायनिक गुणों के अनुरूप अम्लीय-क्षारीय होते हैं। ये केमिकल (रसायन) शरीर की त्वचा, पलकों, आंखों पर दुष्प्रभाव डालते हैं जिससे आंखों व चेहरे में ...

एसएस इनोवेशन्स ने किया मोबाइल टेली-सर्जिकल यूनिट मंत्राएम का अनावरण

  एसएस इनोवेशन्स ने किया मोबाइल टेली-सर्जिकल यूनिट मंत्राएम का अनावरण  भारत में रोबोटिक सर्जरी और टेलीमेडिसिन में आयेगा बदलाव   एसएस इनोवेशन्स ने दूसरे ग्लोबल एसएमआरएससी में एसएसआई मंत्रा टेली-सिंक मोबाइ  यूनिट, ‘‘एसएसआई मंत्राएम’ का अनावरण किया। यह आधुनिक मोबाइल सर्जिकल युनिट दूरदराज के इलाकों के लिए आधुनिक रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी तथा रियल-टाईम टेली सर्जरी क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता की सर्जिकल देखभाल को सुलभ बनाएगी। एसएमआरएससी 2025 में उद्योग जगत के गणमान्य दिग्गज एकजुट हुए, इनमें शामिल थे -थ्योरिसिस्ट एवं फ्युचुरिस्ट डाफ मिचियो काकु; इनोवेटर एवं शिक्षा सुधारक सोनम वांगचक, सर्जिकल रोबोटिक्स के जनक डॉ फ्रेडरिक मोल सहित इन सभी दिग्गजों ने रोबोटिक सर्जरी और हेल्थकेयर के भविष्य को आयाम देने में इनोवेशन्स की भूमिका पर रोशनी डाली।  कई महाद्वीपों से 150 से अधिक अग्रणी विशेषज्ञों सहित 1200 से अधिक डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी के भविष्य और आधुनिक प्रगति पर चर्चा की ।गुरूग्राम स्थित एसएस इनोवेशन्स के मुख्यालय से 1700 किलोमीटर की अधिक दूरी पर बैंगलोर के एस्टर सीएमआई हॉस्पि...

रोजा तोड़कर ई० क़मर अफजल उर्फ राजू ने किया रक्तदान, नवीन झा को मिला जीवनदान, बोला- इंसानियत से ऊपर कुछ नहीं।

  रोजा तोड़कर ई० क़मर अफजल  उर्फ राजू ने किया रक्तदान, नवीन झा को मिला जीवनदान, बोला- इंसानियत  से ऊपर कुछ नहीं।             Inspiring Story। Save Humanity  मिथलांचल । बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता का संदेश देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने ब्लड डोनेट कर हिंदू युवक की जान बचा ली. वह भी तब, जब वह रोजेदार था. शख्स के इस कदम की तारीफ हो रही है. दरअसल, रैन विष्णु रुन्नी सैदपुर के रहनेवाला नवीन कुमार झा. उन्हें इसके  जिला सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर लाया गया था. डॉक्टर की जांच में पता चला कि नवीन कुमार झा O-पॉजिटिव दो यूनिट खून चाहिए. जब कहीं से इंतजाम नहीं हो सका तो ई० क़मर अफजल ने खून देकर उनकी जान बचा ली. सीतामढ़ी. बिहार में एक ओर जहां कई जगह से सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही हैं, वहीं, दूसरी ओर सीतामढ़ी जिले से सुकून भरी और मानवता का संदेश देने वाली खबर है. जिले में एक रोजेदार मुस्लिम भाई ने रोजा तोड़कर खून दिया और हिंदू भाई को जीवनदान दिया. उनके इस कदम की जिले में हर तरफ तारीफ हो रही है. मामला रैन विष्णु, रुन्नी सैद...

कांग्रेस ने किया महिला पत्रकारों का ‘‘कलम वीरांगना सम्मान’’

 * कांग्रेस ने किया महिला पत्रकारों का ‘‘कलम वीरांगना सम्मान’’ रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाली महिला पत्रकारों का सम्मान कांग्रेस संचार विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस के राष्ट्रीय सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शाल एवं मोमेंटो देकर महिला पत्रकार बहनों का सम्मान किया। इस अवसर पर उद्बोधन देते हुये *पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल* ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को काम करते हुए देख कर सुखद अनुभूति होती है। पहले के जमाने में प्रिंट मीडिया में पूरे रायपुर में तीन-चार महिला पत्रकार ही दिखती थी। यह बड़ी उपलब्धि है कि आज रिपोर्टिंग और एंकरिंग दोनों ही स्थानों पर महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है। आज की नारी सशक्त हो गयी है। कांग्रेस पार्टी लगातार तीन वर्षों से महिला पत्रकारों का सम्मान करते आ रही है। आप सबका यहां आना कांग्रेस के लिए गौरव का क्षण है। आजादी के समय से पत्रकारिता और पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। पहले कहा जाता था ‘‘खीचों ...

उत्कृष्ट पत्रकारिता और खिदमते खल्क के लिए शगुफ्ता शीरीन को हमशीरा ग्रुप ने किया सम्मानित ।

उत्कृष्ट पत्रकारिता और खिदमते खल्क के लिए   शगुफ्ता शीरीन को हमशीरा ग्रुप ने किया सम्मानित ।   रायपुर । उत्कृष्ट पत्रकारिता और खिदमते खल्क के लिए आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन  और हमशीरा  ग्रुप ने शहर की वरिष्ठ महिला पत्रकार शगुफ्ता शीरीन को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन उर्दू  पब्लिक स्कूल के नूरुससुबह  हाल में किया गया । इस कार्यक्रम में  महिलाओं और लड़कियों के लिए नात  कंपटीशन का आयोजन किया  गया जिसमें 90 से ज्यादा बच्चियों ने  हिस्सा लिया । इसमें बुशरा परवीन आलिया बेगम हजरत नजमा बेगम ने जज की भूमिका निभाई जिसमें तैयब सिद्दीकी ने बेहतरीन नात पड़ी वही खिदमते खल्क के खिदमत के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए शगुफ्ता शीरीन , नाहिदा कुरैशी और सैयद सलमा को नवाजा गया। इसके अलावा जिन बहनों ने भी नात कंपटीशन में हिस्सा लिया फाउंडेशन ने उनकी  भी हौसला अफ़ज़ाई कर सर्टिफिकेट और गिफ्ट से नवाजा और उनके बेहतरीन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड की नव निर्वाचित पार्षद अर्जुमन ढेबर ,  ...

धूमधाम से मनाया गया मैक वार्षिकोत्सव - ”स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ““मैक में वार्षिकोत्सव मैक कार्निवाल की धूम“

  धूमधाम से मनाया गया मैक वार्षिकोत्सव - ”स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ“ “मैक में वार्षिकोत्सव मैक कार्निवाल की धूम“ ”स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ“ के द्वारा मैक कॉलेज में रंगों का दिखा विभिन्न रूप महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में   वार्षिक उत्सव ‘‘मैक कार्निवाल“ बड़ी धूमधाम एवं शानदार तरीके से मनाया गया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव अपने नए रूप के साथ प्रस्तुत हुआ जिसका थीम है ”स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ“। वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य  बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे की गरिमामयी उपस्थिति ने भव्यता प्रदान की। महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल  सचिव  अनिल अग्रवाल एवं अन्य ट्रस्टीगण तथा अग्रवाल समाज के सम्माननीय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ मैक परंपरा के अनुसार संगीत, श्री अग्रसेन जी और माँ सरस्वती की वंदना, मैक म्युजिक की शानदार प्रस्तुति के द्वारा एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात् कॉलेज के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवा...

जय बुढ़ी मां गांडा महासभा ने 4 विधान सभा प्रभारी और 70 वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति करेगी

  जय बुढ़ी मां गांडा महासभा  4 विधान सभा प्रभारी और 70 वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति करेगी जय बुढ़ी मां गांडा महासभा की बैठक   बुढ़ी मां मंदिर प्रांगड़ में रखी गई थी जिसमें माधी कुटुंब में जाकर समाज के कुरीतियों को हटा कर सामाजिक हित के कार्यों को करने और समिति को आगे बढ़ाने सदस्य बनाने की बात रखा गयाऔर 70 वार्ड में वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति करने और चार विधान सभा प्रभारी बनाने की बात तय किया गया, जिसमें सभी ने समाज की हित में अपने अपने विचार रखे गए , इस बैठक में जय बुढ़ी मां गांडा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर तांडी  प्रदेश उपाध्यक्ष माघव छुरा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोंगराज*प्रदेश कोषाध्यक्ष सागर तांडी  प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का ,*वरिष्ठ समाज सेवक सत्यानंद तांडी  सलाह कार रशीद भाई  जिला अध्यक्ष राधे नायक  जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र दुर्गा  जिला मंत्री टी के चौहान जी संस्कृती प्रकोष्ठ के प्रभारी संतोष थापा  जिला सह सचिव सोनू बेसरा जी युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर पूर्व शहर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत तांडी महिला जिला अध्यक्ष रौशनी बाघ जी शेखर ...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue