Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

कानून व्यवस्था बनाने में राज्य सरकार की असफलता के खिला फ़ कांग्रेस का आज मुख्यमंत्री निवास घेराव

  कानून व्यवस्था बनाने में राज्य सरकार की असफलता के खिलाफ़ कांग्रेस का आज मुख्यमंत्री निवास घेराव विकास उपाध्याय ने प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की रायपुर । आज सुबह 11:00 बजे नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम रखा गया है आप सभी प्रदेश एवं रायपुर शहर में निवासरत प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सदस्य, सम्मानीय वरिष्ठजन, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,पार्षद, पूर्व पार्षद,समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी,वार्ड पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित सदस्यगण ,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान काग्रेस, विधि विभाग,असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ ,अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग,पिछड़ा वर्ग विभाग,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुथ अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मानीयजन एवं समस्त कांग्रेसजनों से निवेदन है कि दिये गये समयानुसार उपस्थित होवें। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय...

प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर रविवार को परंपरागत उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया

  प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर रविवार को परंपरागत उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया रायपुर।  प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर रविवार को परंपरागत उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया। सुबह पाँच बजे कबरस्थानों में सुन राइज सर्विस हुई। मसीहियों ने अपने परिजनों को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना की।    इसमें हजारों मसीही शामिल हुए  सीएनआई प्रार्थना भवन खड़वा नवा रायपुर में डीकन एमआर पतारस, बिलीवर्स चर्च में  पास्टर संदीप लाल , सेंट पीटर चर्च ज़ोरा में पास्टर अब्राहम दास, ग्रेस चर्च में पादरी एच तिमोथी सेंट मैथ्यूज़ चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम ने आराधना की। सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर - सीएनआई के डिप्टी मॉडरेटर बिशप मनोज चरण अमृतसर और छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप सुषमा कुमार और सचिव नितिन लॉरेंस विशेष आराधना में शामिल हुए। पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, सचिव परसिस सैमुअल, सदस्य अजय मसीह और मुकेश पौलूस  ने स्मृति चिन्ह प्रदान जार डिप्टी मॉडरेटर का सम्मान किया। चर्च सचिव रुचि चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कोषाध्यक्ष किरण सिंग, श...

शहर सीरत कमेटी के सदर बने मोहम्मद सोहेल सेठी

  शहर सीरत कमेटी के सदर  बने मोहम्मद सोहेल सेठी  930 लोगो ने किया मतदान , 9 साल बाद हुए  चुनाव रायपुर । शहर सीरत कमेटी के 20 अप्रैल को हुए चुनाव में सोहेल सेठी ने 749 मत हासिल कर जीत हासिल की है । वे तीन सालों के लिए सदर बने है । मोतीबाग के समीप स्थित सालेम स्कूल में 1106 में से 933 लोगों ने मतदान किया। 3 वोट अवैध रहे । चुनाव अधिकारी इकबाल शरीफ ने बताया कि बहुत ही शान्ति से सदर चुनाव सम्पन्न हुआ सदर के लिए 3 उमीदवार मैदान में थे शेख सोबी भाई  शेख रसूल दादा भाई  और मो, सोहेल सेठी । सोहेल सेठी को मत पड़े 749 शेख रसूल दादा भाई मत पड़े 161, शेख सोबी भाई  को मत पड़े 20 इस तरह    सोहेल सेठी सदर चुने गए । गौरतलब है कि सोहेल सेठी खजूर पेड़  छाप, शेख शोबी जमील चांद तारा छाप ओर गुलाम रसूल दादा भाई गुलाब फूल चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ रहे थे। और खजूर पेड़ छाप चिन्ह पर मोहम्मद सोहेल सेठी को सर्वाधिक मत मिले । इस दौरान चुनाव संचालन कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे ।  शेख नजीमुद्दीन, फुगा भाई, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल, शेख निजामुद्दीन, आजम खान, नदीम...

रायपुर में ओडिशा के एक व्यापारी के किडनैपिंग की बात अफवाह निकली।

  रायपुर में ओडिशा के एक व्यापारी के किडनैपिंग की बात अफवाह निकली गोविंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ पंडरी में शॉपिंग के लिए पहुंचा था, शुक्रवार रात जब वह शॉपिंग कर बाहर निकल रहा था तभी कुछ लोग उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।परिजनों को लगा कि किसी ने व्यापारी का किडनैप कर लिया है तो उन्होंने थाने में शिकायत की। जिसके बाद SSP समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। कई जगहों में नाकेबंदी भी कर दी गई, जांच में पता चला कि व्यापारी को ले जाने वाले ओडिसा के ही पुलिसकर्मी थे।*मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, श्री शिवम शोरुम के बाहर ये पूरी वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक, गोविंद अग्रवाल ठगी और मारपीट जैसे मामलो में संदिग्ध है, जिसकी जांच के लिए झारसुगुड़ा पुलिस की टीम उन्हें उठा ले गई थी।* किडनैपिंग की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई और फौरन CCTV के आधार पर गाड़ी नंबर निकालकर आसपास के जिलों में भी नाकेबंदी के लिए कहा गया।  इस दौरान सूचना आईं कि महासमुंद के पटेवा पुलिस ने नाकेबंदी में चार पहिया वाहन को रोक लिया और गाड़ी के अंदर व्यापारी समेत अन्य लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।...

शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज ,तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में

  शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज ,तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में  राजधानी रायपुर में आज सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा इसके लिए पूरी तैयारियों हो चुकी है । पिछले कुछ दिनों से शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष को लेकर चुनावी घमासान जोरो पर है।शहर में मुस्लिम समुदाय की खास संस्था सिरतुननबी कमेटी हाय । इससे जुड़े उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर कर अच्छा खासा प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से वोट देने की अपील  कर रहे  हैं। आज  20 अप्रैल को सुबह 09:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक मतदान होना  है और मिली जानकारी के अनुसार इसी दिन शाम को जीतने वाले उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी जाएगी। इस बार कुल तीन उम्मीदवार शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं जिनमें “मोहम्मद सोहेल सेठी” (खजूर पेड़ छाप), “शेख शोबी जमील” (चांद तारा छाप) और “शेख रसूल दादा भाई” (गुलाब फूल छाप) शामिल है।  तीनों प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगो से समर्थन मांग रहे है।

टॉपर्स को किया गया सम्मानित मैक में पुरस्कार वितरण समारोह“

 ” टॉपर्स को किया गया सम्मानित मैक में पुरस्कार वितरण समारोह“ महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता काॅलोनी, रायपुर (मैक) में 18/04/25 को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में कॉलेज के यूनिवर्सिटी टॉपर, क्लास टॉपर एवं मेधावी एवं रोवर-रेंजर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर तथा मैक चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित थें। कार्यक्रम का आरंभ मैक म्युजिक के सुमधुर संगीत से हुआ उसके पश्चात् विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह से देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समा बांधा।कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सभी विभाग से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टॉपर अवॉर्ड, क्लास बेस्ट से नवाजा गया। साथ ही साथ मैक रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं को विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। मैक फिएस्टा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जिसमें ग्रुम, ब्राइडल, फैशन शो, नृत्य (एकल और सामूहिक), सुर प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कॉलेज के प्...

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 में पार्षदों और रहवासियों से पेयजल समस्या को लेकर जलसंकट से ग्रस्त वार्डों में टैंकरों से जलआपूर्ति करने के दिए निर्देश, वार्डों की सफाई को लेकर की चर्चा

  सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 में पार्षदों और रहवासियों से पेयजल समस्या को लेकर  जलसंकट से ग्रस्त वार्डों में टैंकरों से जलआपूर्ति करने के दिए निर्देश, वार्डों की सफाई को लेकर की चर्चा रायपुर ।  नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 कार्यालय में जोन के तहत गर्मी में राजीव गाँधी, रमण मन्दिर, इंदिरा गाँधी, शहीद हेमू कालाणी वार्ड में आ रही पेयजल समस्या को लेकर एमआईसी सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार, श्री अवतार भारती बागल, पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, सहित वार्डों से आये रहवासियों से चर्चा कर गर्मी में वार्ड में पेयजल संकट की जानकारी ली और जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे को जलसंकट से ग्रस्त वार्डो में रहवासियों को पेयजल टैंकरों से गर्मी के दौरान जलआपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने वार्ड पार्षदों से वार्डों में सफाई व्यवस्था में जनअपेक्षित सुधार लाने की दृष्टि से चर्चा की और शीघ्र ही वार्डों में योजना बनाकर सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था कायम करने का सुझाव दिया.

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue